आगराउत्तर प्रदेश
आगरा में रक्षाबंधन से पहले एफएसडीए की छापेमारी, लिए सैंपल

आगरा। रक्षाबंधन से पहले एफएसडीए का बड़ा एक्शन कई दुकानों से घेवर,बर्फी,मिल्क केक,बेसन,मैदा,खोआ,देसी घी,पनीर के लिए सैंपल 50 किग्रा सोनपपडी जब्त रक्षाबंधन से पहले डीएम के आदेश पर आगरा में बुधवार को कई दुकानों पर छापे मारे गए और खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए.लोगों को त्योहार पर सुरक्षित खाद्य उपलब्ध कराने की दिशा में यह कदम उठाया गया है.टीम ने लॉयर्स कॉलोनी,शमसाबाद,सिकंदरा,नगलापदी,लोहामंडी,खंदारी,ट्रांसपोर्टनगर,मधु नगर,सौ फुटा रोड,किरावली आदि जगह पर यह कार्रवाई की गई.टीम ने 32 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए हैं. इसके अलावा 50 किग्रा सोनपपड़ी के साथ 13ली सफोला एडिबल आयल जब्त किया है।