इस्कॉन में राज्य सूचना आयुक्त का सम्मान

मथुरा। मथुरा के इस्कॉन मंदिर अतिथि कक्ष में मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी द्वारा राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री को सम्मानित किया गया। राज्य सूचना आयुक्त ने मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने इस्कॉन संस्थापक श्रील प्रभुपाद के निवास स्थान को भी देखा। स्वामी प्रसन्नचित दास ने अवगत कराया कि इसको अब संग्रहालय में परिवर्तित कर दिया गया है। यहां की रसोई में प्रतिदिन श्रील प्रभु पाद के लिए प्रसाद बनता है। भोग लगा कर उसे भक्त जनों में वितरित किया जाता है। मंदिर परिसर में भगवान श्री राधा कृष्ण भव्य पेंटिंग लगी हैं। यह अन्यत्र दुर्लभ हैं। क्योंकि यह पेंटिंग विशेष हैं। श्रील प्रभुपाद अपने शिष्यों को बताते थे कि उन्होंने रात्रि में प्रभु को किस रूप में देखा। शिष्य उनके वर्णन के अनुसार चित्र और पेंटिंग बनाते थे। श्रील प्रभुपाद ने मात्र पंद्रह बार पूरी पृथ्वी का भ्रमण किया था। अमेरिका में इस्कान की स्थापना की।सबसे ज्यादा भागवत गीता बाँटने का कीर्तिमान बनाया। दुनिया में सबसे ज्यादा विदेशियों को सनातन धर्म का भक्त बनाया। रथयात्रा निकालने की परंपरा शुरू की। विदेशी भी हरे कृष्ण का जाप करने लगे। शाकाहारी बन गए।
नित्य हरि नाम जाप हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे की गूंज होने लगी।