उत्तर प्रदेश

पनीर की सब्जी में निकला मांस का टुकडा, मंदिर के सेवादार ने किया था अल हबीब रेस्टोरेंट से ऑर्डर

उन्नाव। रक्षाबंधन के दिन धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. बताया जा रहा है कि एक परिवार ने खाने के लिए ऑनलाइन पनीर और रोटी का इस रेस्टोरेंट से ऑर्डर किया था. लेकिन पनीर की सब्जी में मांस के टुकड़े निकल गया. घटना के बाद से इलाके में आक्रोश का माहौल है.

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला उन्नाव के मगरवारा इलाके की बताई जा रही है. जहां पर शिव मंदिर के सेवादार और शिवभक्त धीरज सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने परिवार के लिए ऑनलाइन पनीर और रोटी का ऑर्डर अल हबीब रेस्टोरेंट से किया, लेकिन पनीर की सब्जी में मांस के टुकडा निकला.

वहीं इस संबंध ने धीरज सिंह का कहना है कि वह पूरी तरह शाकाहारी हैं. आज तक उन्होंने कभी भी मांसाहारी भोजन का हाथ तक नहीं लगाया है.ऐसे में त्यौहार के दिन इस तरह का भोजन आना हमारी आस्था से साथ खिलवाड़ किया गया है. इस दौरान ये भी कहा कि उन्होंने इस मामले की शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ और खाद्य विभाग के अधिकारियों से किया है. अब यही देखना होगा कि आगे की कार्रवाई क्या होती है. फिलहाल ये मामला पूरे जिले में चर्चाओं का विषय बना हुआ है.

Share this post to -

Related Articles

Back to top button