आगराउत्तर प्रदेश
खंदौली में नेशनल हाइवे की लापरवाही से नाले में गाय की हुई मृत्यु, गौ रक्षा दल के सदस्यों ने निकाला बाहर

आगरा। खंदौली क्षेत्र के प्राचीन कोल्ड के पास नाले में एक गाय की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नेशनल हाइवे को दी। कई बार सूचना देने के बाद भी जब गाय को नाले से बाहर नहीं निकाला गया, तो स्थानीय लोगों ने गौ सेवको को इसकी सूचना दी। गौ सेवको के सदस्यों ने जीसीबी की मदद से मृत गाय को नाले से बाहर निकाला और उसके बाद उसे दफनाया गया।
गौ सेवक गिर्राज सिंह नौहवार ने बताया की नाले में जाली ना होने के कारण आए दिन इसमें कोई न कोई हादसा होता रहता है। नेशनल हाइवे से कई बार इस बात की गुहार लगा चुके हैं कि खुले नाले को बंद कराया जाए। लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं की जाती उसी लापरवाही के कारण आज एक गौ माता की मौत हो गयी।