विद्यांत में स्वतंत्रता दिवस समारोह, मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त ने किया संबोधित

लखनऊ। विद्यांत एजुकेशनल ट्रस्ट की तीनों इकाइयों ने 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर विद्यांत हिंदू पीजी, इंटर और प्रायमरी के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके पहले प्रभारी प्राचार्य प्रो. राजीव शुक्ला ने तिरंगा फहराया। उनके साथ इंटरमीडिएट सेक्शन के प्राचार्य पवन सिंह और प्राइमरी सेक्शन की प्राचार्य सरिता भी मौजूद रहीं। डॉ. जितेंद्र कुमार ने उच्च शिक्षा निदेशक का संदेश साझा किया। रीता स्वरूप ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक का संदेश पढ़ा।
ध्वजारोहण के बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों ने नृत्य, भाषण और लघु नाटिकाएँ प्रस्तुत कीं।
मुख्य अतिथि डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने
अपनी यादें साझा कीं। प्रो राजीव शुक्ला, पावन कुमार सिंह और विद्यांत एजुकेशनल ट्रस्ट के सहायक प्रबंधक अविक भट्टाचार्य ने संबोधित किया। कार्यक्रमों की तैयारी में सांस्कृतिक समिति और पदम श्री योगेश प्रवीण सांस्कृतिक क्लब ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रो. ध्रुव त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्रो. नीतू सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे।