आगराउत्तर प्रदेशशिक्षा

राम लखन इंटर कॉलेज में 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन धूमधाम से हुआ

मनीष भारद्वाज

आगरा। दिनांक 15 अगस्त, 2025 दिन शुक्रवार को विद्यालय राम लखन इण्टर कॉलेज हनुमान नगर नुनिहाई रोड आगरा पर प्रात: 08:30 बजे से 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम एवं फैंसी ड्रेस कम्पटीशन का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश चन्द्र शर्मा के तत्वाधान में विद्यालय के शिक्षकों प्रकाशवीर सिंह, मनोज कुमार, रविन्द्रपाल सिंह, पूनम शर्मा, पूनम भदोरिया, शिवाली शर्मा एवं समस्त सहयोगी शिक्षकगण के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं ने अनेकों मॉडल बनकर अपना हुनर दिखाया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय बजरंग दल ने फीता काटकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं तत्पश्चात उनके द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। भारत माता, सरस्वती माता की प्रतिमा एवं विद्यालय के संस्थापक स्व० राजकुमार गुप्ता जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक गौरव गुप्ता एवं प्रधानाचार्य उमेश चन्द्र शर्मा ने माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि यूट्यूबर मोहसिन खान का भी सम्मान किया गया। विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं फैंसी ड्रेस कम्पटीशन दोपहर 12:30 तक चलता रहा। जिसमें अनेकों आगंतुकों ने विद्यालय के बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button