स्मार्ट सिटी के नाम पर आगरा की जनता के साथ किया जा रहा धोखा : अनिल शर्मा

आगरा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता अनिल शर्मा के नेतृत्व में आज सैकड़ो कांग्रेसजनों नगर निगम के ताजगंज जोनल ऑफिस पर जन समस्याओं को लेकर धरना दिया धरने की अध्यक्षता पार्षद आरती शर्मा ने की तथा संचालन पीसीसी सदस्य अनुज शिवहरे ने किया l
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रातः 11:00 बजे से प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अनिल शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो की तादाद में कांग्रेसजन जोनल ऑफिस पहुँचकर धरना दिया धरने को संबंध करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मेट्रो सिटी के नाम पर आगरा की जनता के साथ खुला धोखा हो रहा है डबल इंजन की सरकार कहीं जाने वाली डबल भ्रष्टाचारी सरकार साबित हो रही है जिस प्रकार मेट्रो सिटी के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है जनता त्राहि त्राहि कर रही है चहुं और गंदगी के अंबार गलियों और सड़कों पर बहती सीवर और नाले नालियों का गंदा पानी इस बात की खुली गवाही दे रहा है की नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी ठीक से काम नहीं करना चाहते जहां एक तरफ आगरा नगरी में देसी विदेशी पर्यटक आते हैं और आगरा नगरी की धूमिल होती छवि की तस्वीर अपने मन में लेकर जाते हैं नगर निगम की हठधर्मिता के चलते विदेश में भी भारत की छवि धूमिल हो रही है अनेको को क्षेत्र ऐसे हैं जहां सीवर और पानी की सप्लाई मिक्स होते हुए घरों में पहुंच रही है नलों में सीवर तक का गंदा पानी पहुंच रहा है लेकिन निकम्मी अधिकारियों के कानों पर जूँ नहीं रेंग रही है l अधिकारी क्षेत्र में नहीं निकलते हैं ऑफिस में बैठकर कागजी खानापूर्ति में लगे रहते हैं अनेकों क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट या मिनी स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से अंधकारमय वातावरण हैl सफाई व्यवस्था लचर है कर्मचारी सुपरवाइजर व इंस्पेक्टर जनता की नहीं सुनते हैं l
उन्होंने कहा कि जब से आगरा से स्मार्ट सिटी की घोषणा की गई है और सफाई व्यवस्था प्राइवेट हाथों में दी गई है आगरा नगर निगम की जगह नरक निगम बन गया है शहर के तमाम क्षेत्रों में बंदरों व कुत्तों का आतंक है लेकिन कोई सुनवाई नहीं है ताजगंज के पुराने मंडी चौराहे से लेकर ताजमहल नेम करहे तक बंदरों का कुत्तों का आतंक देसी विदेशी पर्यटकों को भी परेशान कर रहा है आगरा आगरा में स्थित तमाम महापुरुषों की प्रतिमाएं धूल फांक रही है कुछ जीर्णशीर्ण अवस्था में है उनका ठीक से रख रखाव नहीं हो रहा है सत्ताधारी दलों के कुछ नेताओं ने अपने बोर्ड कुछ प्रतिमाओं के सामने लगा रखे हैं जिससे उनकी पुण्यतिथि वी जयंती पर माल्यार्पण तक करने में असुविधा होती है कांग्रेसजनों कहा है कि नगर निगम अधिकारियों की हठ धर्मिता के चलते जो आगरा की दुर्दशा हो रही है उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आज यह धरना प्रदर्शन सांकेतिक और नगर निगम अधिकारी की आंख खोलने के लिए है यदि समय रहते नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों ने काम करने के अपने तरीके को नहीं बदला तो कांग्रेस जन आंदोलन का रवैया बदलने को मजबूर होंगे कांग्रेस जनों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि समस्याओं के निदान में तेजी नहीं लाई गई तो प्रत्येक जोनल ऑफिसों पर कांग्रेसजन प्रदर्शन करतला डालने का काम करेंगे
जिसका संचालन सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुज शिवहरे ने किया
मुख्य रूप से शहरकांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राम टंडन जी शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू जी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अनुज शिवहरे मनोज जैन बोहरा पार्षद आरती शर्मा लता कुमारी नवीन चंद्र शर्मा जी अजहर वारसी चौधरी सचिन यादव पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा शांति स्वरूप रावतअपूर्व शर्मा बशीर उल हक रॉकी अमित चंद जाटव बासिद अली आशीष प्रिंस पवन शर्मा राम वकील धाकरे विराज गहराना सुगम शिवहरे अनिल बिधोलिया रमेश पहलवान चंद्र मोहन पाराशर बबलू चौधरी प्रमोद कुमारी कुशवाह जयवीर सिंह जादौन जितेंद्र धनगर बंटी सिकरवार कुलदीप भारद्वाज अश्वनी शर्मा विकास सिंह विकास भारती धर्मेंद्र शर्मा ठाकुरदास मोहम्मद वसीम उद्दीन राजेंद्र सोनकर सचिन ऋषि सत्येंद्र कैंम आबिद ,अजय चौहान, मोनू, मुन्ना दिलावर ,रामवीर सिंह चौहान सोनी सक्सेना,प्रवीण शर्मा हरिश्चंद्र शांति स्वरूप रावत, अश्वनी कुमार बिट्टू ,विवेक सिंह, जयवीर सिंह जादौन,अनील सिंह नवीन कमल शर्मा, ,आदि लोग उपस्थित थे