आगराउत्तर प्रदेशशिक्षा

डी०ई०आई०, आगरा में पांच दिवसीय टाइपोग्राफी एंड टाइप डिजाइन कार्यशाला सह प्रतियोगिता का आयोजन

आगरा। दयालबाग़ एजुकेशनल इंस्टिट्यूट, (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) दयालबाग, आगरा के कला संकाय, ड्राइंग एवं पेंटिंग विभाग में 18 से 22 अगस्त, 2025 को पांच दिवसीय टाइपोग्राफी एंड टाइप डिजाइन कार्यशाला सह प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कलाकार कर्मबीर सिंह रोहिल्ला के निर्देशन में यह कार्यशाला सुचारू रूप से गतिशील है। कार्यशाला को विचारपूर्वक दो गतिशील सत्रों में विभाजित किया गया है। पहला सत्र एक व्यावहारिक व्याख्यान पर और दूसरा सत्र सीखने के खंड पर केंद्रित है।
उद्घाटन सत्र में 150 छात्राओं ने व्याख्यान और द्वितीय सत्र में 46 छात्राओं कार्यशाला में अपनी उपस्थिति दिखायी है। कार्यशाला में ड्राइंग एंड पेंटिंग की विभागाध्यक्ष डॉ० मीनाक्षी ठाकुर व कन्वीनर डॉ० विजय कुमार और विभाग के अध्यापक गीतिका गुम्बर, मनीषा बनर्जी, नीति सिन्हा, डॉ० कंचन कुमारी, डॉ० नमिता त्यागी,डॉ० सोनिका व डॉ० लकी उपस्थित थे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button