
आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र के गांव सैमरा में सोमवार देर रात ड्रोन दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच की। ग्राम प्रधान सैमरा संदीप दिवाकर ने बताया सोमवार देर रात में कई ड्रोन देखे गए। उससे पहले गांव गढ़ी सदासुख व गांव बास दलती में भी ड्रोन उड़ते देखे गए। पुलिस को सूचना दी गई है। रात भर लोगों ने पुलिस के साथ पहरेदारी भी की है। गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने गांव में 11 ड्रोन देखे हैं। इसके उन्होंने वीडियो बनाए हैं। ग्रामीणों का दावा है कि ड्रोन सादाबाद क्षेत्र की ओर से आए हैं। इधर ग्रामीणों की सूचना पर थाना खंदौली के उपनिरीक्षक सोबी कुमार, उपनिरीक्षक विक्रम राज व हेड कांस्टेबल विपिन राजौरा भी मौके पर पहुंचे। रात्रि 11.45 बजे से सुबह चार बजे तक गश्त की।
थाना पुलिस का मानना है कि यह ड्रोन सादाबाद क्षेत्र की तरफ से उड़ाए गए हैं। क्षेत्र में ड्रोन देखे जाने सूचना पर पीआरवी भी मौके पर पहुंची। उस पर तैनात एक सिपाही का वीडियो क्षेत्र में वायरल किया गया है। इस वीडियो में कहा गया है कि ग्रामीण ड्रोन देखे जाने को लेकर अफवाह न फैलाएं। ड्रोन नदियों के सर्वे के लिए छोड़े गए हैं।