
आगरा। अछनेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट कक्ष में दो युवकों का डॉक्टर और मरीज बनकर रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। चिकित्साधीक्षक ने मामले की जांच की बात कही है। ये युवक क्षेत्र के सांधन गांव बताए गए हैं। दोनों इस स्वास्थ्य केंद्र पर काफी समय पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त चुके हैं। वायरल वीडियो में एक युवक फार्मासिस्ट की कुर्सी पर बैठकर डाक्टर का रोल कर रहा है, जबकि दूसरा पास की मेज पर मरीज की तरह बैठा है। वीडियो वायरल होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है। हालांकि इंडिया समाचार 24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। सीएचसी अधीक्षक अछनेरा नीरज कुमार ने बताया है कि वायरल वीडियो की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।