उत्तर प्रदेशलखनऊ

इस्कॉन मंदिर में उत्सव

लखनऊ। श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर, इस्कॉन लखनऊ में उत्सव का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में भक्त इसमें सहभागी हुए। हरिनाम संकीर्तन में भक्तों का आध्यात्मिक उत्साह परिलक्षित हो रहा था। श्रील गुरु महाराज की व्यास पूजा के अंतर्गत उनकी गौरवमयी सेवा, प्रचार कार्य और श्रील प्रभुपाद के प्रति उनकी अपार निष्ठा का मंदिर अध्यक्ष परम आदरणीय श्रीमान् अपरिमेय श्याम प्रभु जी द्वारा वर्णन किया गया, जिसे सुनकर सभी भक्त गहराई से प्रेरित हुए। विशेष महाभोग अर्पित कर सभी भक्तों के मध्य भव्य और स्वादिष्ट प्रसाद का वितरण किया गया। विविध प्रकार के दिव्य व्यंजनों से सुसज्जित यह प्रसाद सभी भक्तों के लिए एक अमूल्य आध्यात्मिक अनुभव था। उपाध्यक्ष स्वामी दीनदयाल कृष्ण दास ने राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री को आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद भेंट किया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button