डी०ई०आई० आगरा में पांच दिवसीय टाइपोग्राफी एंड टाइप डिजाइन कार्यशाला का समापन
डीके श्रीवास्तव

आगरा। दयालबाग़ एजुकेशनल इंस्टिट्यूट, (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) दयालबाग, आगरा के कला संकाय, ड्राइंग एवं पेंटिंग विभाग में 18 से 22 अगस्त, 2025 तक पांच दिवसीय टाइपोग्राफी एंड टाइप डिजाइन कार्यशाला सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कलाकार कर्मबीर सिंह रोहिल्ला के निर्देशन में यह कार्यशाला सुचारू रूप से सम्पन्न हुई। उनके अनुभवों से छात्र लाभान्वित हुए, कार्यशाला को विचारपूर्वक दो गतिशील सत्रों में विभाजित किया गया था। पहला सत्र एक व्यावहारिक व्याख्यान पर और दूसरा सत्र सीखने के खंड पर केंद्रित था। जिसमें कलाकार ने अपने अनुभवों तथा typography क्षेत्र में होने वाले नए उद्भव व विकास को साझा किया। जिसमें छात्राओं ने typography के महत्व को समझ कर अपनी कलात्मक दृष्टि से उसपर नवीन कार्य किया।
कार्यशाला के अंतिम दिन २२ अगस्त २०२५, एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने कार्यशाला के दौरान सीखे अपने कार्यों की प्रदर्शनी लगायी।
जिसमें प्रथम स्थान अनामिका वर्मा (BFA 4th year, Applied art) , द्वितीय स्थान कंजीका शर्मा (BFA 4th yaer, Applied Art), तृतीय स्थान खुशी गुप्ता (BFA 3rd year, Applied Art) व सांत्वना पुरस्कार अर्पिता जैन (BFA 3rd year, Applied Art) ने प्राप्त किया।
कार्यशाला में 46 छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यशाला में ड्राइंग एंड पेंटिंग की विभागाध्यक्ष डॉ० मीनाक्षी ठाकुर व कन्वीनर डॉ विजय कुमार और विभाग के अध्यापक, डॉ. नमिता त्यागी, डाॅ. सोनिका, डॉ० लकी टोंक, गीतिका गुम्बर, गरिमा यादव, डॉ. कंचन कुमारी, मनीषा बनर्जी व नीति सिन्हा, उपस्थित थे।