धरना दे रहे दिव्यांग की बिगड़ी तबीयत एसएन में भर्ती, कांग्रेस नेता बशीर उल हक रॉकी ने जाना हाल-चाल

आगरा। छावनी परिषद में सरकार द्वारा कुछ दुकानें दिव्यांगों को आवंटित कराए जाने के आदेश दिए थे। मगर किसी भी दिव्यांग को अभी तक दुकान आवंटित नहीं की गई है। उक्त जानकारी शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष बशीर उल हक रॉकी ने देते हुए बताया कि दुकान आवंटित न होने से सभी दिव्यांग पिछले 3 साल से परेशान हो रहे हैं, और आखिर में आकर उन्होंने आरटीआई दाखिल कर आवंटित दुकान की जानकारी ली। उसके बाद सभी दिव्यांगजन ने छावनी परिषद पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। 24 घंटे धरना प्रदर्शन किया दिव्यांगों ने। धरना प्रदर्शन के दौरान उसमें से एक व्यक्ति की अचानक तबीयत खराब हो गई जिसे एंबुलेंस से एस एन हॉस्पिटल लेकर गए। पीड़ित दिव्यांग का नाम संजीव शर्मा है।
अध्यक्ष बशीर उल हक रॉकी ने संजीव शर्मा को कॉल करके उनके ट्रीटमेंट के बारे में पता किया तो उन्होंने बोला कि आप तत्काल एसएन हॉस्पिटल आ जाइए। एसएन हॉस्पिटल में पहुंचकर अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग बशीर उल हक (रॉकी) ने संजीव शर्मा जी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टर्स से बातचीत करके उनका अच्छी तरीके से इलाज करने के लिए बोला। बशीर उल हक रॉकी ने कहा है कि शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग पीड़ित दिव्यांग जनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि उनको दुकान आवंटित न होने पर शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग उनके साथ आंदोलन करने को बाध्य होगी।