आगराउत्तर प्रदेश

एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा गणेश चतुर्थी पर बेसिक विद्यालय में क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

आगरा। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. सुमन सुराना के नेतृत्व में बुधवार को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बेसिक विद्यालय, बुढ़ान सय्यद में क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में एनजीओ के वॉलंटियर्स द्वारा कक्षा 3, 4 और 5 के बच्चों को क्ले से गणेश जी की प्रतिमा बनाने की गतिविधि कराई गई। बच्चों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कल्पनाशक्ति एवं कला का परिचय देते हुए सुंदर-सुंदर गणेश प्रतिमाएँ बनाई। इस अवसर पर डॉ. सुमन सुराना ने बच्चों को गणेश चतुर्थी के महत्व के बारे में बताया तथा विजेताओं का चयन कर उन्हें सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान: पाक्षी (कक्षा4), द्वितीय स्थान: अक्षरा (कक्षा 3), तृतीय स्थान: गगन (कक्षा 5) विजेताओं को डॉ. सुराना ने पुरस्कार प्रदान किए और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल राजीव वर्मा भी उपस्थित रहे। उन्होंने डॉ. सुराना का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके कार्य वास्तव में सराहनीय हैं। आपके प्रयासों से बच्चों को नई-नई बातें सीखने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर एनजीओ के सचिव डॉ. हरवीर सिंह चौहान, वंदना सिंघल मैम तथा एनजीओ के वॉलंटियर्स यशिका, आकांक्षा, सुरभि, रिया, निर्मल सिंह, प्रियांश सिंह आदि मौजूद रहे और सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया। यह आयोजन बच्चों के लिए न केवल एक रचनात्मक अनुभव रहा, बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति और त्योहारों के महत्व को समझने का एक सुनहरा अवसर भी मिला।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button