आगराउत्तर प्रदेश
खंदौली में घरों में भरा पानी, मुश्किल में लोग
डीके श्रीवास्तवखंदौली में घरों में भरा पानी, मुश्किल में लोग

आगरा। खंदौली क्षेत्र के गाँव पैंतखेड़ा के बड़ा गाँव में तालाब का पानी ओवरफ्लो होने के कारण मकानों में भर गया है। करीब एक दर्जन से अधिक घरों में बारिश का पानी घुस गया है। पानी से सामान का नुकसान हुआ है। जिनके मकान दो मंजिला हैं उनको तो कुछ राहत है, लेकिन जिनके पास एक मंजिला मकान है उन्हें तख्त पर बैठकर रात गुजारनी पड़ रही है। खेमा माहौर,सौदान,चरण सिंह,दिनेश,संतोष पप्पू ,सलामत, काना ठाकुर,लल्लू मिस्त्री के घरो में भरा पानी उन्होंने बताया की 2 साल से पानी की कोई निकासी नहीं है।