गाँव चलो अभियान.’आईएमए’ का बना गेम चेंजर, “ऑपरेशन सिंदूर” के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की हुई प्रशंसा

आगरा। गाँव चलो अभियान ‘आईएमए’ का बना गेम चेंजर। आईएमए का गाँव चलो अभियान के अंतर्गत चिकित्सक गाँव- गाँव जाकर जनता को रोगों के प्रति करेंगे सावधान। कार्यक्रम में कई एजेंडों को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें चिकित्सक सीएमो नवीकरण-पंजीकरण पर सदस्यों की समस्याएं। इस वर्ष के नवीकरण के बाद हर 5 साल बाद सीएमओ पंजीकरण नवीनीकरण के बारे में सदन में चर्चा और आयुष्मान भारत योजना से अस्पतालों में आने वाली समस्याओं को लेकर आ रही परेशानियों के सन्दर्भ में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा | इन मुद्दों के साथ कई अन्य प्रकार के अजेंडे यूपी आई एम् ए की स्टेट वर्किंग मीटिंग में केंद्र बिंदु रहे | आईएमए आगरा के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय थर्ड एसडब्लूसी यूपी आईएमए की दुसरे दिन रविवार को स्टेट वर्किंग कमेटी की मीटिंग होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट, आगरा में आयोजित की गई। विशिष्ट अतिथि आईएमए नेशनल के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल और आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.पीके अग्रवाल के अनुसार मीटिंग में विभिन्न प्रकार के अजेंडे प्रस्तुत किये गए।
इस दौरान प्रगति रिपोर्ट और आगामी वार्षिक सम्मेलन की घोषणा “बरेली में UPCON 2025 की घोषणा भी हुई।
डॉ.रविश अग्रवाल ने बरेली में वार्षिक सम्मेलन “यूकोन 2025” की प्रगति रिपोर्ट साझा की। राज्य सचिव डॉ. आशीष कुमार अग्रवाल ने रिपोर्ट को पावर पॉइंट प्रस्तुति के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने 100 से अधिक सदस्यों द्वारा भाग लेने वाले ज़ूम प्लेटफॉर्म पर गाजियाबाद में आयोजित राज्य कार्य समिति की बैठक के विवरण के साथ रिपोर्ट को विस्तृत किया।
उन्होंने आगरा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पुरस्कारों पर विभिन्न गतिविधियों को विस्तृत किया। उन्होंने राष्ट्रीय तपेदिक उन्मूलन कार्यक्रम पर पूरे राज्य में IMA द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों को विस्तृत किया। उन्होंने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम पर अमरोहा में आईएमए यूपी राज्य के अधिकारियों की भागीदारी का उल्लेख किया। उन्होंने अपनी जीत “ऑपरेशन सिंदूर” के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की प्रशंसा की।
इस दौरान डॉ.वाणी पूरी रावत,डॉ.बीना टंडन, डॉ.ऋतू गर्ग, डॉ.राजीव गोयल, डॉ.आनंद प्रकाश, डॉ.विमल भारद्वाज सहित एनी यूपी आईएमए के सदस्य रहे मौजूद। डॉ.सुधीर धाकरे, डॉ.हरेंद्र गुप्ता,ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ.वाईबी अग्रवाल,डॉ.शरद गुप्ता,आईएमए आगरा अध्यक्ष डॉ.अनूप दीक्षित,ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ.मुकेश गोयल,आईएमए सचिव डॉ.रजनीश मिश्रा, कोषाध्यक्ष डॉ. मुकेश भारद्वाज, इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. आलोक मित्तल और को-चेयरमैन साइंटिफिक कमेटी व मीडिया प्रवक्ता डॉ. अनुपम गुप्ता द्वारा अतिथियों का सम्मान भी किया गया |
ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित :
डॉक्टर डीवी शर्मा,डॉ.पूनम अग्रवाल,डॉ.मेघल गोयल,डॉ.सौरभ महेश्वरी,डॉ.अलका गोयल,डॉ.खुशबू गोयल,डॉ.गंभीर सिंह सिकरवार,डॉक्टर मनीष बंसल,डॉक्टर अरविंद यादव, डॉक्टर संजय चौहान,डॉ.अजय गुप्ता, डॉ.राजीव गुप्ता, डॉक्टर योगेश सिंघल, डॉ.अर्चना सिंघल, डॉ.नितिन सेठ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।