आगराउत्तर प्रदेशशिक्षा

वेतन के लिए बेसिक के शिक्षकों ने एक्स पर चलाया अभियान

आगरा। बेसिक शिक्षा विभाग में वेतन के लिए शिक्षक परेशान रहते हैं। हर महीने किसी न किसी कारण से शिक्षकों का वेतन लेट आता है। आए दिन शिक्षक इस समस्या को लेकर अधिकारियों से शिकायत भी करते हैं लेकिन विभाग में कोई सुधार नहीं होता। शिक्षक दिवस के अवसर पर वेतन के लिए जनपद के शिक्षकों ने एक्स (ट्विटर) पर चलाया अभियान। जिलाधिकारी आगरा से वेतन लेट करने के दोषी बाबुओं पर कार्यवाही की मांग व्यंग्यात्मक शैली में कविता के माध्यम से की….

शिक्षक दिवस है लेकिन शिक्षकों को सैलरी नहीं।
हर महीने शिक्षकों की सैलरी होती है लेट।
सैलरी लेट करने के दोषी पर नहीं होती है कोई कार्यवाही।
इसलिए सैलरी लेट का यह खेल चलता रहता है हर महीने।

जिलाधिकारी आगरा से है निवेदक।
दोषी पर कर दो कार्यवाही एक बार।
फिर आएगी सैलरी समय पर हर बार।

बेसिक के शिक्षकों की सैलरी देने के सम्बंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ के दिशा निर्देश के अनुसार विद्यालय स्तर पर शिक्षकों की अटेंडेंस लॉक करने का समय महीने की 21 से 23 तारीख के मध्य होता है। उसके बाद 25 तारीख तक ब्लॉक के समस्त विद्यालयों के उपस्थिति पत्रक की एक प्रति के साथ वित्त एवं लेखा कार्यालय को प्रेषित किया जायगा। उसके बाद लेखा कार्यालय 26 से 29 तारीख के बीच में वेतन बिल सम्बन्धी समस्त कार्यवाही करके बिल कोषागार को भेज देगा जिससे शिक्षकों को महीने की पहली तारीख को वेतन मिल सके।

प्राथमिक शिक्षक संघ के विजयपाल नरवार का कहना है कि महानिदेशक के वर्ष 2023 के आदेश जिसमें शिक्षकों को महीने की पहली तारीख को वेतन देने संबधी स्पष्ट निर्देश हैं। इसके बाबजूद आज तक पहली तारीख को जनपद के बेसिक शिक्षकों को वेतन नहीं मिला।हर महीने वेतन लेट होता है। इसलिए हमने शिक्षक दिवस के अवसर पर एक्स पर आभियान चलाकर जिलाधिकारी ,सीडीओ आगरा एवं शासन का ध्यान आकृष्ट किया है।

बेसिक के शिक्षकों की एक ही मांग ।
समय पर वेतन मिले हर बार।
महीने की पहली तारीख को वेतन मिले हर बार।

शिक्षकों का कहना है कि वेतन लेट होने से उनकी मासिक ईएमआई बाउंस होती हैं इससे सिविल स्कोर खराब होता है। तथा बच्चों की फीस, रोजमर्रा के जीवन में आर्थिक समस्यायों का सामना करना पड़ता है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button