“अक्स – रिफ्लेक्शन इन मेलॉडी” म्यूजिक वीडियो की शूटिंग ताज नगरी में हुई शुरू

आगरा। ताजमहल की नगरी आगरा ने एक बार फिर कला और संस्कृति की गूंज को अपने आंचल में समेट लिया है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के म्यूजिक वीडियो “अक्स – रिफ्लेक्शन इन मेलॉडी” की शूटिंग का विधिवत शुभारंभ हुआ।
इस अनोखी संगीतमयी रचना की प्रोड्यूसर, लेखिका और कंपोज़र जर्मनी निवासी डॉ. योजना जैन हैं, जिनकी रचनाधर्मिता और संगीत की गहराई विश्वस्तर पर सराही जाती है। इस गीत को परदे पर साकार करने की जिम्मेदारी निर्देशक अविनाश वर्मा ने संभाली है।
म्यूजिक वीडियो में मुख्य पात्र के रूप में अरुण कोहली और डॉ. योजना जैन नजर आएंगे। वहीं, वरिष्ठ कलाकार रंजीव कोचर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। परियोजना में रोहित रायकवार बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर जुड़े हैं।
सिनेमैटोग्राफी की कमान अंतरराष्ट्रीय और भारतीय कलाकारों की साझा टीम के पास है – जर्मनी से अक्षय सक्सेना और शैशव भट्ट, जबकि भारत से सुनील राज इस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं।
गीत की शूटिंग आगरा के ऐतिहासिक स्थलों के साथ-साथ जर्मनी के खूबसूरत लोकेशनों पर भी की जाएगी।
ग़ौरतलब है कि इस म्यूजिक वीडियो के माध्यम से आगरा एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान दर्ज कराने जा रहा है।
निर्देशक अविनाश वर्मा ने बताया कि यह ग़ज़ल दूरियों के बीच रिश्तों की उलझनों को बेहद संवेदनशीलता से बयां करती है। इसकी मधुरता और गहराई श्रोताओं के दिल में सीधे उतरने की क्षमता रखती है।
शूटिंग के अवसर पर अंकित आनंद, अर्चना, मानसी, नवल बाबा और पंकज विशेष रूप से उपस्थित रहे।