उग्रसेन सोलर एनर्जी कंपनी के कॉरपोरेट ऑफिस का उद्घाटन, सूर्य घर योजना से जन कल्याण
डॉ दिलीप अग्निहोत्री

लखनऊ। राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने कहा कि समाज और देश के विकास में ग्रीन एनर्जी का व्यापक योगदान है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना और “मुक्त बिजली योजना” का यही उद्देश्य है। इसका लाभ जन जन तक पहुँचना चाहिए। राज्य सूचना आयुक्त डॉ. दिलीप अग्निहोत्री और एडिशनल कमिश्नर जीएसटी यू डी द्विवेदी ने उग्रसेन सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के कॉरपोरेट ऑफिस का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीईओ प्रदीप कुमार ने कंपनी की कार्य योजना से अवगत कराया। उग्रसेन सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का यह प्रयास सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने और लोगों को स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह कंपनी सौर ऊर्जा से जुड़ी सभी आवश्यकताओं और समस्याओं का समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कंपनी ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अपनी सेवाओं को और विस्तार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह योजना न केवल ऊर्जा की स्वायत्तता को बढ़ावा देती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक है। उद्घाटन समारोह में गन्ना निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी आनंद दुबे, डॉ.राघवेंद्र कंपनी के सह फाउंडर बृजनंदन चौबे,एडमिन रजत सहित कंपनी के कर्मचारी और अन्य लोग उपस्थित रहे।