बाढ़ प्रभावित गांवों का ब्लॉक प्रमुख ने किया अधिकारियों संग दौरा

आगरा। ब्लॉक क्षेत्र खंदौली की बाढ़ से प्रभावित ग्राम पंचायत रायपुर और गदपुरा के गाँवों मे ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने दौरा कर गाँवों की स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से मुलाकात की , यहां पंचायत द्वारा गांव की आबादी मे पानी घुसने से रोकने हेतु कई जगह जेसीबी की मदद से बांध बनाए गए है जिससे पानी को रोका जा सका है वहीं इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख के निर्देश पर, स्वास्थ्य विभाग की 6 टीमो ने इन गाँवों में स्वास्थ्य शिविर भी लगाए, जिससे ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधाएँ मिल रही है वहीं ब्लॉक प्रमुख ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है पूरा ब्लॉक प्रशासन हर स्थिति से निबटने को तैयार है किसी को कोई भी असुविधा नहीं होने दी जाएगी इस दौरान एडीओ पंचायत पंकज यादव, एडीओ आईएसबी ऋषि कुमार, एपीओ अजय बघेल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार, पी.सी. गौतम, सचिव संजय सिंह, गौरव शर्मा, और लाइका कुमारी के अलावा स्थानीय ग्राम प्रधान मुकेश यादव, बीरी सिंह और किसान नेता प्रदीप शर्मा के साथ-साथ नत्थू सिंह और गोविंद सिंह भी उपस्थित रहे।