पंचायती राज मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा डॉ. सुमन सुराना ‘हिंदी सलाहकार समिति’ की सदस्य नियुक्त

आगरा। दिल्ली कार्यालय से पंचायती राज मंत्रालय (भारत सरकार) की ओर से एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की संस्थापक/अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेविका डॉ. सुमन सुराना को हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। उन्हें यह सूचना पंचायती राज मंत्रालय की ओर से पत्र एवं ई- मेल द्वारा दी गई, जिसमें उन्हें हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किए जाने की जानकारी दी।
केंद्रीय राज्य मंत्री एवं आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल की ओर से भी यह सूचना आधिकारिक रूप से प्रेषित की गई है। डॉ. सुमन सुराना कि इस उपलब्धि से एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के सभी सदस्यों, उनके सहयोगियों और शुभचिंतकों में उनके नियुक्त होने पर हर्ष और गर्व की लहर है। उन सभी का कहना है कि सामाजिक उत्थान, शिक्षा, संस्कृति और हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में उनका निरंतर योगदान समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
यह नियुक्ति न केवल उनके समाजसेवी कार्यों और हिंदी भाषा के प्रति समर्पण का सम्मान है, बल्कि पूरे संगठन एवं समाज के लिए गर्व का विषय भी है। वहीं अपनी नियुक्ति पर डॉ. सुमन सुराना ने कहा है कि वह हमेशा समाजसेवी कार्यों और हिंदी भाषा के प्रति समर्पण रखकर उसके प्रचार-प्रसार में निरंतर योगदान देती रहेंगी। शुभचिंतकों द्वारा उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही हैं।