आगराउत्तर प्रदेशशिक्षा

आरटीई एक्ट क़ो लेकर शिक्षकों में उबाल, राष्टावादी शिक्षक महासंघ ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

आगरा। शिक्षा अधिकार अधिनियम पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद शिक्षक सड़क पर है और लगातार आंदोलन कर रहें है इसी क्रम में आज राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ ने प्रदेश अध्यक्ष मुकेश डागुर और जिलाध्यक्ष कीर्तिपाल सिंह टाइगर के संयुक्त नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक विरोध प्रदर्शन करते हुए सेकड़ो शिक्षकों के साथ पैदल मार्च निकाला जिसमे टेट क़ो वापिस लो के नारे लगाए और काले गुब्बारे लेकर चले कलेक्ट्रेट में पहुँच कर जोरदार परदर्शन किया इस दौरान मुकेश डागुर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार कि मंशा ठीक नहीं है पहले एक लाख से अधिक हेड के पद ख़त्म किये फिर स्कूल बंद किये अब टेट के नाम पर शिक्षकों क़ो हटाने का षड्यंन्त्र है सरकार शिक्षा का प्राइवेटिकरण करना चाहती है इससे देश का बहुत नुकसान होगा ऐसीएम क़ो प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन ज्ञापन सौंपते हुए मांग रखी कि आर टी ई एक्ट की धारा 23(1) में भारत सरकार संशोधन करें जिससे सेवारत शिक्षकों के ऊपर से टेट का संकट ख़त्म हो जिलाध्यक्ष कीर्तिपाल सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षकों की मांग नहीं मानेगी तो शिक्षक सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन के लिए विवश होगा इस अवसर पर प्रमुखरूप से राजेश रावत, मनोज शर्मा, दिग्विजय पचौरी, दीपक पटेल,विजय सिंह,सचिन उपाध्याय ,उदयभान,देवेंद्र , रूबी शर्माअंजू,, साइमा,वीणा,निधि,सूरत,अंजली,तनुश्री,नम्रता,तरुण,केके,प्रमोद,ब्रजेश,अजय चौधरी,ममता,मीनू,रोहित, जीसान,अधीर,प्रीतेश, दिग्विजय , संजीव,मनोज,दिनेश्वरी,अनुपम,नीलम,सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे

Share this post to -

Related Articles

Back to top button