आगराउत्तर प्रदेशशिक्षा

टीईटी के विरोध में बेसिक शिक्षकों का उमड़ा जनसैलाब, जिला मुख्यालय हुआ जाम

आगरा। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर प्राथमिक शिक्षक संघ की आगरा इकाई द्वारा बेसिक शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किए जाने के माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में शिक्षक सड़क पर उतरे और छः प्रष्ठीय ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन एसीएम द्वितीय श्री विनोद कुमार जी द्वारा लिया गया। जिला संयोजक चौधरी सुरजीत ने कहा कि मांग पूरी न होने तक अनवरत संघर्ष जारी रहेगा। हरिओम यादव नि जिला मंत्री ने कहा टेट अनिवार्य करना शिक्षकों की योग्यता पर प्रश्न चिन्ह है। विजयपाल नरवार ने कहा कि विभाग में जितने भी शिक्षक हैं वो सभी अपने समय की नियुक्ति की अर्हता को पूर्ण करते हैं। 20 – 25 वर्ष बाद में प्रचलित नियुक्ति की अर्हता को वर्षों पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर लादना अतार्किक, अव्यावहारिक ही नहीं बल्कि न्याय के सिद्धांत के भी विपरीत है।

ज्ञापन देने वालों मे प्रमुख रूप से जिला संयोजक चौधरी सुरजीत सिंह, श्री अजय शर्मा मंडलीय मंत्री , डॉ विशाल आनंद जिला अध्यक्ष, प्रवीण शर्मा, माध्यमिक शिक्षक संघ आगरा, हरिओम यादव नि जिला मंत्री, बृजेश शुक्ला सह संयोजक, केके इंदौलिया, सुखवीर चाहर,दिंगबर सिंह , विजयपाल नरवार, प्रदीप यादव, सोनवीर चाहर, परमवीर, अभय चौधरी, अबनेश कुमार, मांगीलाल, सुनीता सिंह, सीता वर्मा लक्ष्मण सिंह, मंजीत, जितेन्द्र चौधरी, डॉ योगेश चाहर, सुनील रावत, प्रदीप भदौरिया, पुनीत अरोड़ा, सुनील राणा, भोला सिंह, अशोक शर्मा, अनंगपाल तौमर, बलदेव सिकरवार, डॉ जगपाल, बलवीर सिंह, पवन परमार, सतेन्द्र राजावत, प्रवेंद्र जुरेल, संजय कुमार, जगराज गुर्जर, लोकेंद्र शर्मा, वीरेन्द्र सोलंकी, हाकिम सिंह पुष्कर, भरत सिंह, पदम सिंह चौहान, राजेश कांत उपाध्याय, राकेश सिकरवार, अरूण प्रसाद, अम्रतपाल, राकेश गौतम, दिलावर चौधरी, काशीराम नागर, अजीत नौहवार, डॉ अरविंद यादव, रानू बहादुर, केपी सिंह, संजय सिंह, बृजेश नौहवार, पूजा रश्मि, राशिद अल्वी, मनोज उपाध्याय, नेकराम, प्रशान्त राजपूत, बनवारी लाल, चंद्रशेखर, चतर सिंह, राजेश शर्मा, अशोक जादौन, अजय भदौरिया, देवेंद्र नरवार आदि शामिल हजारों पदाधिकारीगण एवं शिक्षक शामिल रहे

Share this post to -

Related Articles

Back to top button