एक अंतरविषयी विज्ञान और सतत भविष्य की ओर: अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का दूसरा दिन

आगरा। 7वें इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन डे-लाइट (कला) साइंस और (Evolutionary/Re-Evolutionary) Consciousness (DSC) तथा 48वें (इंटर) नेशनल सिस्टम्स कॉन्फ्रेंस (NSC), जो 16 सितम्बर 2025 को आयोजित हुआ, के दूसरे दिन कई सत्र आयोजित किए गए। विभिन्न देशों से आए गणमान्य व्यक्ति और शोधकर्ताओं ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं—कुछ ने भौतिक रूप से और कुछ ने वर्चुअल माध्यम से।
दिन की शुरुआत हुई NSC योगदान व्याख्यानों से। इसके बाद DSC की एक अत्यंत रोचक मुख्य वक्ता वार्ता रही, जिसे प्रो. वोल्फगैंग डुश्ल (Kiel University) ने दिया, विषय था—“On the Beginning and on the End of the World” (संसार की शुरुआत और अंत पर)। इसके बाद IIT दिल्ली के प्रो. रोहन पॉल ने NSC प्लेनरी टॉक दी, विषय था—“Intelligent Physical Systems for Assisting Humans”।
इसके बाद DSC स्टूडेंट फोरम का आयोजन हुआ। इसमें दयाल प्यारी लिसा श्रीवास्तव (फ्री यूनिवर्सिटी ऑफ बर्लिन) ने “Law and Consciousness” पर अपना शोध प्रस्तुत किया। करण नारायण (DEI) ने “Experimental Studies on Cottonseed Oil using Functional Near-Infrared Spectroscopy (fNIRS)” पर अपना शोध प्रस्तुत किया।
सत्र में DSC Young Researcher Forum का आयोजन हुआ। इसमें कोलंबिया यूनिवर्सिटी (USA) से डॉ. अऩि कुमार ने “Cerebellar Contributions to Cognitive Control” पर शोध प्रस्तुत किया। डॉ. अपूर्वा नाथ मूर्ति (Georgia Institute of Technology, Atlanta) ने “Brain-Inspired AI” पर चर्चा की। डॉ. रचना माथुर (Arizona State University) ने “Focusing on the Idea of Consciousness, Education, and AI Ethics” पर व्याख्यान दिया।
इसके बाद कीनोट टॉक प्रो. आंद्रियास नेहरिंग (University of Vienna) की रही, विषय था—“Precious Knowledge: Aspects of a Paradigm Shift in Epistemology from an Intercultural Perspective”।
Poster Session भी आयोजित हुआ जिसमें चयनित शोध पत्र प्रदर्शित किए गए। इसके बाद DSC Keynote Talk हुआ—Prof. Sunita Chitnis (Pune University) ने “Yoga and Consciousness: An Experiential Exploration” पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसके बाद सत्र में Dr. Mayank Singhal (TCS Gurgaon & Kiel University), Prof. Gurprasad Madhusudan (Manitoba, Canada) और श्रीमोहन प्रकाश (DEI) ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
अंतिम सत्र DSC Keynote Talk प्रो. अन्ना मार्गरेथा होरात्सेक (Kiel University) का रहा, विषय था—“Language, Experience, and Spiritual Reality: A Reading of Maharaj Sahab’s Discourses on Radhasoami Faith”।
DSC Student Forum में दया कुमार (University of Western Ontario) ने “From Brain Waves to Behaviour: AI-based Insights into the Neural Impact of Sleep Loss” पर शोध प्रस्तुत किया। मेलिना सेइडल (Kiel University) ने “What is time – and what has it to do with Consciousness?” पर व्याख्यान दिया।
समापन DSC Contributed Talks से हुआ जिसमें छह शोधकर्ताओं ने अपने पेपर प्रस्तुत किए।