उत्तर प्रदेशलखनऊ
उर्दू अकादमी में कवि सम्मेलन और मुशायरा

लखनऊ। नव आरंभ फाउंडेशन की ओर से उर्दू अकादमी के प्रेक्षागृह में शाम कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्त ने की। मुख्य अतिथि डॉ दिलीप अग्निहोत्री थे। योगेन्द्र योगी, नीलोत्पल मृणाल, अजहर इकबाल समेत अन्य कवियों-शायरों ने श्रोताओं को अपनी रचनाओं से खूब झुमाया। संयोजन वंदना वर्मा अनम का रहा।