उत्तर प्रदेश
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर उत्सव में सहभागी हुए सर कार्यवाह

बाराबंकी। भगवान श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का वार्षिकोत्सव एवं लोकार्पण समारोह बाराबंकी के ग्राम बरेठी में सम्पन्न हुआ। इसमें राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले मुख्य अतिथि के रूप में सहभागी हुए। इसके पहले क्षेत्र प्रचारक अनिल जी ने प्रातः मंदिर परिसर में पहुंच कर विधि विधान से पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर प्रांत प्रचारक कौशल जी, संरक्षक प्रभु नारायण, राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री, बाराबंकी के जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी,श्रावस्ती के जिलाधिकारी अजय द्विवेदी, अमित श्रीवास्तव, कुमार संभव,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।