अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा शाखा द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता मैडीकल जांच शिविर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आगरा। अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा शाखा (प०द०म०),बोदला, आगरा द्वारा प्रेम वाटिका में दिनांक 21.09.2025 दिन रविवार को प्रेम वाटिका में पल्लीवाल जैन मेला क्षमावाणी पर्व, त्यागीवृत्ती सम्मान, प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार, खेल कूद प्रतियोगिता मैडीकल जांच शिविर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रो० एस० पी० सिंह बघेल (पशु पालन, मत्स्य एवं डेरी विकास मंत्री भारत सरकार), श्रीमान त्रिलोक चन्द्र जैन (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा) की उपस्थित रही ध्वजारोहण श्रीमान कालीचरन जैन, श्री निर्मल कुमार जैन (जैन एण्ड संस) खेलकूद उद्घाटन श्रीमान रूप किशोर जैन, सुशील जैन, मेला उद्घाटन श्रीमान राजेश जैन (पूर्व शाखा मंत्री) में श्रीजी चित्र अनावरण श्रीमान त्रिलोक चन्द्र जैन्, अमित जैन (अध्यक्ष राष्ट्रीय महासभा) द्वीप प्रज्वलन श्रीमान पारस चन्द जैन जयपुर (राष्ट्रीय महामत्री अ.भा.प. जैन महासभा) त्यागीवृत्ति सम्मान श्रीमान धर्मेन्द्र जैन्, श्रीमती बबिता जैन प्रतिभा प्रोत्साहन श्रीमान राजेश जैन (कैनरा बैंक) सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद पुरस्कार श्रीमान कुलदीप जैन श्रीमती पूनम जैन मेडिकल जांच शिविर सोनू जैन (किरावली वाले) द्वारा किया गया। मंच संचालन श्रीमान मुकेश चन्द जैन भगत (मेला संयोजक), श्रीमती एकता जैन मंत्री महिला शाखा, विवेक जैन (शाखा मंत्री) आदि के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान प्रमोद कुमार जैन द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान पारसचन्द्र जैन (राष्ट्रीय महामंत्री), श्रीमान भागचन्द जैन (राष्ट्रीय अर्थमंत्री), पलाश जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मण्डल श्रीमान रविन्द्र कुमार जैन, हेमा, श्रीमान निर्मल कुमार जैन (अलमारी) राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं अनको राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मोहिताश जैन, विजय कुमार जैन, योगेश कुमार, गिरीश, पंकज, संयम भगत, धर्मचन्द, मुदित, आदित्य भगत, विपिन अभिषेक, आशीष, विजय निमोरव, राजेन्द्र जैन पाण्डव, दिनेश भगत, अशोक जैन (बर्तन वाले), पारस जैन, डॉ० संदीप जैन, दीपक जैन, अनिल जैन सी.ए. यतेन्द्र जैन एवं महिला मण्डल श्रीमती जंयती जैन, स्वीटी जैन,बविता, सीमा, प्रगति जैन, नीतू जैन, वन्दना जैन, मधू जैन, रविवाला जैन, मालती जैन, रेनू जैन, डॉ० निधि जैन अंजली जैन, ज्योति जैन, करिश्मा जैन, बुलबुल जैन, साधना जैन, कृष्णा जैन, सोनिया जैन, अनीता जैन, अमिता जैन आदि के साथ हजारों की संख्या में समाज के गणमान्य उपस्थित रहे। सामूहिक वात्सल्य भोज के साथ अध्यक्ष जी ने सभी को धन्यबाद प्रेषित किया।