आगराउत्तर प्रदेश

अब लन्दन मे बसी,मशहूर माडल रत्ना वली का ‘लीडर्स आगरा’ ने किया अभिनंदन

आगराः कमला नगर की मूल निवासी वर्तमान में लंदन में माडलिंग कर रहीं रत्ना वली व्यास आज अचानक अपने शहर आगरा आईं, जहां उनका अभिनंदन ‘लीडर्स आगरा’ ने किया। उन्होंने बताया कि इस सम्मान से उनका हौसला और बढ़ा है, वे अब आगरा का नाम रोशन करने के लिए और अधिक परिश्रम करेंगी।
‘मिस आगरा’ ‘ मिस यूपी ‘ रहीं रत्ना ने आगरा और दिल्ली में माडलिंग करके यश अर्जित किया। उसके बाद उन्होंने मुंबई और लंदन में मशहूर कोरियाग्राफर्स के साथ माडलिंग की।
‘लीडर्स आगरा’ के महामंत्री व पूर्व पार्षद सुनील जैन ने इलायची की माला से रत्ना वली का सम्मान करते हुए बताया कि डाबर हेयर आयल, पैराशूट हेयर आयल, अपोलो हास्पिटल, दिल्ली पुलिस, एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक आदि प्रिंट के विज्ञापन के लिए भी रत्ना वली माडलिंग की है। अब वे लंदन में प्रसिद्ध फोटोग्राफर जैम्स हेटली और किंथ के लिए माडलिंग करती हैं। लीडर्स आगरा परिवार के राहुल जैन, हरिकांत शर्मा, सुनील बग्गा, राजदीप ग्रोवर, रोबिन जैन ने पट्टीका पहना कर स्वागत किया|
रत्ना वली ने अपने सम्मान से अभिभूत होकर बताया कि उन्होंने ब्रज भाषा की फिल्म ब्रज का बिरजू , अशोका, महाबली हनुमान, काल भैरव सहित अनेक टीवी शो और सीरीयल्स में अभिनय किया। आईआईएफटी, निफ्ट, जेडी इंस्टीट्यूट आदि के लिए शो किए। इंद्रा थर्मल वियर, उषा सिलाई मशीन, टेली ब्रांड्स के लिए टीवी विज्ञापन किये। उनको भारत मे कई फिल्मे ऑफर हुई, लेकिन उन्होंने स्वीकार नहीं की, मशहूर फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के साथ कैंट वाटर प्यूरीफाइर का प्रिंट विज्ञापन किया है। लंदन में कई फेमस ब्रांड के लिए कैटवाक किया है। लंदन में अपना रेस्टोरेंट भी संचालित करती हैं।
रत्ना वली के साथ उनकी बड़ी बहन भावना वाली काचरू भी थीं। सम्मान करने वालों में लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन, वरिष्ठ पत्रकार आदर्श नंदन गुप्ता,राहुल जैन, आदीपिका गुप्ता, शरद गुप्ता, सुनील बग्गा, हरिकांत शर्मा, राजदीप ग्रोवर, रोबिन जैन, राजू सविता आदि थे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button