आगराउत्तर प्रदेश
पुलिस ने मांगे 100रुपए ना देने पर ऑटो चालक को चौकी पर ले जाकर बुरी तरह पीटा

आगरा। खंदौली निवासी समीर कुरैशी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पुलिसकर्मियों पर मारपीट व ठेकेदार पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि वह खंदौली से रामबाग तक ऑटो चलाता है। रामबाग चौराहे पर पुलिस और ठेकेदार (भूरा, रिन्का, भोला) आए दिन उत्पीड़न करते हैं। आरोप है कि 23 सितंबर को ठेकेदारों ने ठेका मांगा, जिसे उसने चुका दिया। लेकिन पुलिस को अतिरिक्त 100 रुपये न देने पर पुलिस ने चौकी में लेजाकर पीटा और ऑटो का 2500 का चालान कर दिया।