ललित कला संस्थान में एक दिवसीय दृश्य चित्रकला प्रतियोगिता तथा वर्कशॉप कल
"विकसित भारत के रंग कला के संग"

आगरा। एक विश्व कीर्तिमान बनाने की ओर राष्ट्रव्यापी आंदोलन कार्यक्रम के तहत ललित कला संस्थान डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी प्रेरणा से आयोजित सेवा पर्व के अंतर्गत एकदिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता तथा कार्यशाला का आयोजन दिनांक 26 सितंबर 2025 को ललित कला संस्थान, सिविल लाइन्स संस्कृति भवन पर किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में लगभग 600 से अधिक चित्रकला के विद्यार्थी भाग लेंगे, यह कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के सौजन्य से किया जा रहा है,
प्रातः 10:00 बजे मुख्य अतिथि भारत के केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करेंगे, कार्यक्रम की संरक्षक विश्वविद्यालय की यशस्वी कुलपति प्रोफेसर आशु रानी जी रहेंगी, सह संरक्षक के रूप में प्रोफेसर संजय चौधरी निदेशक ललित कला संस्थान डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा रहेंगे!
इस कार्यशाला के समन्वयक व उपनिदेशक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला में 600 से अधिक चित्रकार भाग लेंगे जो आगरा तथा विश्वविद्यालय क्षेत्र से आएंगे, जिनमे 100 से अधिक प्रोफेशनल 250 के लगभग स्कूली छात्र तथा 250 के लगभग विश्वविद्यालयी छात्र प्रतिभाग करेंगे, सह समन्वयक डॉ शार्दूल मिश्रा ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश द्वारा विजेता कलाकारों को अवार्ड प्रदान किये जायेंगे, सह समन्वयक डॉ शीतल शर्मा ने बताया कि पुरुस्कार राशि तीनो कैटेगरी में प्रदान की जाएगी जो 1 लाख रुपये तक होगी।
सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं