उत्तर प्रदेशमथुरा

गिरिराज नगरी में धूमधाम से निकली राम बारात

गोवर्धन। गिरिराज नगरी में रविवार को रामलीला कमेटी द्वारा मर्यादा पुरूषोतम श्रीरामचन्द्र जी की बारात धूमधाम से निकाली गई। राम बारात में शामिल झंकियों ने सभी का मन मोह लिया। चारों ओर गिरिराज नगरी में भगवान श्री राम के जयकारे गुंजायमान दिखे। बारात में घोड़ियों पर सवार चारों भाई प्रभु राम समेत लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के स्वरुपों ने सभी का मन मोह लिया। वहीं अयोध्या के राजा महाराज दशरथ अपने रथ पर सवार होकर गुरु वशिष्ठ के साथ बारात में चल रहे थे। दृश्य देखकर मानो जैसे कलयुग में त्रेतायुग का समावेश हो गया हो। कस्बावासियों ने बारातियों के लिए जगह-जगह रोककर नाश्ता, जलपान की व्यवस्था कराई। बारात में मुख्य रूप से शामिल गणेश जी महाराज समेत दर्जनों झंकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। राम बारात डीग अड्डे से आरंभ होकर बड़ा बाजार, मोदी खाना होते हुए जनकपुरी पहुंची। कस्बा के होटल श्री गिर्राज इन को जनकपुरी के भव्य रूप में सजाया गया। जहां प्रमुख समाजसेवी भगवान सिंह हलवाई ने बारातियों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई। जनकपुरी में प्रभु श्री राम और माता जानकी की शादी में कन्यादान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना पुलिस भी बारात के साथ नजर आई।
इस अवसर पर बिजेन्द्र सैनी ,धनश्याम अग्रवाल ,दिलीप कौशिक, हेमंत शर्मा, रामधन शर्मा, पप्पू सोनी, लक्ष्मण मुखिया हरिओम कौशिक, दिनेश कौशिक, संजीव कौशल, अनुज बंसल, पुरुषोत्तम शर्मा, माधव शर्मा,रामेश्वर लवानिया, अजय अग्रवाल,दीपक मित्तल,अनूप शर्मा एडवोकेट, मुकुट बिहारी कौशिक, माधव शर्मा , रिंकू ठाकुर आदि मौजूद थे

Share this post to -

Related Articles

Back to top button