श्री बाबूलाल महाविद्यालय ने किया विश्वविद्यालय की साइकिल रैली का भव्य स्वागत

गोवर्धन। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें डॉ मनु प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक साइकिल रैली जो कि आगरा से जाजम पट्टी, सौंख, गोवर्धन से मथुरा होकर वापस आगरा पहुंचेगी का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत श्री बाबू लाल महाविद्यालय की ओर से रैली का स्वागत गुलमोहर होटल मथुरा गोवर्धन मार्ग में किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों एवं आगुंतकों का दुपट्टा माला एवं स्वाफा पहनाकर स्वागत किया गया तथा पुष्प वर्षा कि गयी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बाबू लाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ लीविस कुलश्रेष्ठ ने कहा क़ि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में एक जोश फूंकने का काम करते हैं। वही साईकिल रैली के कोऑर्डिनेटर डॉ मनु प्रताप सिंह ने श्री बाबू लाल महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि महाविद्यालय लगातार अपने कार्य के लिए सुव्यवस्थित कार्य कर रहा है जो क़ि सराहनीय है। साइकिल रैली में आगरा से प्रमुख रूप से साथ चल रहे डॉ राजेश लवानिया डॉ प्रीति सिंह,डॉ प्रतिभा रश्मि,डॉ हरवीर सिंह, चौधरी कृपाल सिंह आर्य, चौधरी श्यामवीर सिंह,मानवेंद्र उपाध्याय, सुखपाल सिंह तोमर,रईस खान और दीपक गुप्ता प्रमुख रहे। स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप्राचार्य डॉ उम्मेद सिंह,डॉ जयप्रकाश सिंह,मोनू चौधरी डॉ शकील अहमद, डॉ अमरचंद छौकर, डॉ विमलेश सिकरवार,डॉ प्रीति वर्मा, मानिकचंद, राहुल अटोरिया, दीपक शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ धीरज कौशिक द्वारा किया गया।