उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री जी अब न सताया जाए, अतीक का बेटा

झांसी। जेल बदल दी गई.. नैनी से झांसी तक के सफर में पीने को पानी तक नहीं दिया गया। जो हुआ सो हुआ मुख्यमंत्री जी.. अब और न सताया जाए। माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद ने यह बातें झांसी
जेल पहुंचने पर कही। करीब तीन साल से नैनी सेंट्रल जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को बुधवार को कड़ी सुरक्षा में झांसी जिला जेल लाया गया। दोपहर बाद जेल में दाखिले से पहले पत्रकारों के सवालों के
जवाब में अली ने कहा कि 420 किमी के लंबे सफर में पानी तक नहीं पूछा गया। दिल्ली में लॉ की पढ़ाई कर रहा था वहीं से मुझे उठाकर जेल में बंद कर दिया गया। यहां मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं। जेल में दुर्व्यवहार हो रहा है।