उत्तर प्रदेशलखनऊ
एसी बसों के किराए में 10% छूट मिलती रहेगी

लखनऊ। दशहरा व दीपावली त्योहार को देखते हुए परिवहन निगम द्वारा चलाई जा रही सभी एसी बसों के किराए में मिल रही 10 प्रतिशत की छूट अभी मिलती रहेगी। सरकार के इस निर्णय की जानकारी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बुधवार को दी। यह छूट 30 सितंबर को खत्म हो रही थी। मंत्री ने कहा कि किराए को लेकर अगले आदेश तक यह छूट प्रभावी रहेगी। मंत्री ने कहा कि सरकार ने नागरिकों को त्योहार पर यह तोहफा दिया है।