उत्तर प्रदेशलखनऊ

राज्य सूचना आयुक्त ने किया फिल्म एकेडमी का अवलोकन

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

लखनऊ। राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने इंडियन फिल्म एकेडमी का अवलोकन किया। इसके संस्थापक दिनेश सहगल और योगेश मिश्रा ने उनको एकेडमी के उद्देश्य संसाधन और प्रस्तावित गतिविधियों से अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि दिनेश सहगल फिल्म बंधु के पूर्व उपनिदेशक है। जबकि योगेश मिश्रा ने कई भोजपुरी फिल्मों का निर्देशन किया है। डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन मिल रहा है। ऐसे में इस प्रकार के संस्थानों की उपयोगिता बढ़ गई है। गोमती नगर में इस संस्थान में न सिर्फ कैमरा एक्टिंग सिखाई जाएगी, बल्कि एक प्रोडक्शन हाउस की पूरी सुविधा भी होगी। इस अकादमी का उद्देश्य है कि चाहे बच्चा गरीब हो या अमीर, अगर उसमें टैलेंट है तो उसे बिना किसी बड़ी फीस के मौका मिले। रहने-खाने की व्यवस्था भी है और यहाँ के छात्रों को सीधे फिल्मों और वेब सीरीज में काम भी दिया जाएगा।
युवा छात्रों को अभिनय और अन्य कोर्सेज़ की शिक्षा मिलेगी।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button