पूर्व प्रधानमंत्री सवर्गीय लाल बहादुर शास्त्ऱी की जयंती पर आयोजन
भाषण प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में, “जय जवान जय किसान जागृति मंच” की ओर से भारतरत्न यशस्वी प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्ऱी जी की जयंती मनाई गई। शास्त्ऱी जयंती की पूर्व संघ्या पर शास्त्ऱी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए लाल बहादुर शास़्त्री जी के जीवन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा उनको पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी नरेंद्र जी ने कहा कि हम सभी देशवासियों को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म एक बहुत ही साधारण किसान परिवार में हुआ था, वे सदा देशहित की ही राजनीति व निर्णय करते थे। शास्त्ऱी जी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध युद्ध लड़ा। लाल बहादुर शास्त्ऱी, “जय जवान जय किसान” के उद्घोषक, सादगी व सरलता के प्रतीक थे।
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास़्त्री व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश र्श्मा ,विशिष्ट अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी सहित अनेक कार्यकार्ता उपस्थित रहे। जयंती कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर दीप यज्ञ तथा पर्यावरण संगोष्ठी एवं प्रसाद वितरण तथा भंडारे का आयोजन भी किया गया। पर्यावरण संगोष्ठी में पयार्वरण संरक्षण का संकल्प लिया गया तथा कविता पाठ हुआ। इस अवसर पर देश के अमर जवानों के परिवार व किसानों का सम्मान किया गया।
स्वर्गीय लाल बहादुर शास़्त्री जी की जयंती के अवसर पर आयेजित भाषण प्रतियोगिता में अजय जायसवाल, ओम निगम को पुरस्कृत किया गया। रजनीश गुप्ता उप विजेता रहे, नरेंद्र शर्मा व राजीव बाजपेयी को भी पुरस्कृत किया गया।