उत्तर प्रदेश

राष्ट्रभक्ति और वीरता से भरी है बुन्देलखण्ड की गाथा : डा दिनेश शर्मा

मोदी योगी सरकार ने बदली बुन्देलखण्ड की दशा दिशा

हमीरपुर/लखनऊ । राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि बुन्देलखण्ड की गाथा राष्ट्रभक्ति और वीरता की गाथा है। वीरता का रस यहां पर जन जन में बसा हुआ है। बुन्देलखण्ड में समय के साथ बडे बदलाव आए है। आज का बुन्देलखण्ड पानी के लिए तरसता नहीं है बल्कि मोदी योगी राज में यहां के हर घर में नल से जल पहुच रहा है। विपक्ष की सरकारों के समय में अपराध के लिए बदनाम यह जमीन भाजपा शासन में तरक्की की नई गाथा कह रहा है।
पूर्व सांसद एवं विधायक राजनरायण बुधौलिया की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार ने बुन्देलखण्ड की दशा दिशा बदल दी है। आज बुन्देलखण्ड में शानदार सडकें है जिन पर आराम से लोग यात्रा कर पा रहे हैं। बुन्देलखण्ड में इस प्रकार की सडकों की कल्पना विपक्ष की सरकारों के समय में नहीं की जा सकती थी। बुन्देलखण्ड में एक्सप्रेस वे बन गया है। जिस बुन्देलखंड में लोग हथियार लेकर निकलते थे वहां पर डिफेन्स कारीडोर में अॅाटोमेटिक रायफल बन रही है। भाजपा सरकार में हुआ विकास रज्जू बुधोलिया को सच्ची श्रद्धांजलि है।
डा शर्मा ने कहा कि रज्जू बुधौलिया महान समाजसेवी थे। उनकी लोकप्रियता समाज के हर वर्ग में बराबर से थी तथा उन्हे जरा भी अहंकार नहीं था। सम्बन्धों के निर्वहन की कला उनकी सबसे बडी विशेषता थी। इसके कारण ही राजनीति में उनके सम्बन्ध हर दल के लोगों से रहे। सादगी उनका सबसे बडा परिचय था। वे आज भी आत्मा से साथ हमारे बीच में हैं। खुशामद काम के इंसान की होती है पर तारीफ इंसान के कार्य की होती है। आज भी रज्जू जी के कार्य की प्रशंसा होती है।
उन्होंने कहा कि रावण को ज्ञान का अहंकार था और प्रभु राम को अहंकार का ज्ञान था। ज्ञान से सोंच बदलती है और सोंच से आदत बदलती है। इससे बेहतर जीवन जीने की कला आती है। परिवार की जीवन में बडी अहमियत होती है और आज के समय में रिश्ते खोते जा रहे हैं। छोटा परिवार अब और अधिक छोटा हो रहा है। याद रखना चाहिए कि नायक हमेशा दुश्मन से लडते हैं और नालायक अपनों से लडते हैं।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन में अपने सुख के लिए खुद कार्य करना होगा। अपने सुख की चिन्ता दूसरे को देने वाला कभी सुखी नहीं रह सकता। जिसके पास हुनर होता समाज में उसका ही कद बडा होता है। प्रतीक्षा और समय राजनीतिक दिशा और दर्शन के परिवर्तन के सूचक बनते हैं। जीवन में रास्ता चिन्ता से नहीं बल्कि चिन्तन से निकलता है।

राठ, हमीरपुर में श्री राठ रामलीला सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक कीर्तिशेष श्री राज नारायण बुधौलिया (रज्जू महाराज) जी की स्मृति में आयोजित विशाल जनसभा में प्रतिमा का अनावरण कर हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह को मुख्य अतिथि के रूप संबोधित किया। हमीरपुर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर अलग-अलग जगह पर स्वागत किया। बाद में महोबा जनपद पहुंच कर विधायक राकेश गोस्वामी जी के घर उनकी धर्मपत्नी के देहांत का समाचार प्राप्त होने पर पहुंचकर अशोक संवेदना व्यक्ति की।

इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष हमीरपुर श्री सुनील पाठक जी, महोबा अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा जी, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री श्री राम नरेश जी, पूर्व सांसद श्री पुष्पेंद्र चंदेल जी, पूर्व सांसद श्री भैरव मिश्रा जी, मा. विधायक श्री ब्रज भूषण राजपूत जी, सदस्य विधान परिषद श्री जितेंद्र सिंह सेंगर जी, मा. विधायक मनीषा अनुरागी जी, सदस्य विधान परिषद श्री बाबूलाल तिवारी जी, विधायक श्री विनोद चतुर्वेदी जी, कार्यक्रम संयोजक जय नारायण बुधौलिया जी, श्रीनिवास बुधौलिया जी, वीर नारायण विद्युतीय पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयंती राजपूत जी, पूर्व विधायक श्री श्याम सुंदर परीक्षा, पूर्व जिला अध्यक्ष चक्रपाणि जी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राजीव शुक्ला जी, श्री संदीप शुक्ला जी, श्री उमाशंकर मिश्रा जी, पूर्व विधायक श्रीमती अमरीश कुमारी जी, पूर्व संगठन मंत्री श्री केडी त्रिवेदी जी, पूर्व अध्यक्ष झांसी संजीव श्रृंगीऋषि जी, श्री सुनील अवस्थी जी। श्री अजीत शुक्ला जी, श्री कमलेश सक्सेना जी, श्री संजीव अग्निहोत्री जी, श्री लक्ष्मी नारायण राजपूत जी, श्री छोटेलाल वर्मा जी, श्री राजेश सेंगर जी, जगदीश व्यास जी, पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश तिवारी जी, श्री विजय चौधरी जी, श्री रामनाथ जी, श्री नरोत्तम शुक्ला जी आदि उपस्थित रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button