उत्तर प्रदेशफिरोजाबाद

जीआरपी पुलिस ने एक अभियुक्त को तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल

मयंक सिंह

फिरोजाबाद। टूंडला थाना जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को रेलवे स्टेशन टूंडला के तीन व चार प्लेटफार्म से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। जिसे पुलिस ने जेल भेजा है।
थाना जीआरपी प्रभारी निरीक्षक मोनू आर्य के निर्देशन में पुलिस स्टॉफ द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान रेलवे स्टेशन टूंडला प्लेटफार्म तीन व चार के पूर्वी छोर पर एक व्यक्ति खड़ा हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो घबरा कर भागने लगा तभी पुलिस गिरफ्तार कर थाने लाई। जहां उसकी तलाशी लेने पर एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पकड़े अभियुक्त ने अपना नाम छोटे लाल पुत्र श्रीराम निवासी गली नंबर एक कबीर नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद बताया है। जिसे पुलिस ने जेल भेजा है। इस मौके पर गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सतेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक अनेक सिंह, सीआईवी एएसआई विनोद कुमार गौतम, नरेन्द्र पाल सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, कृष्णलाल, मोहित कुमार आदि प्रमुख है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button