उत्तर प्रदेशफिरोजाबाद

रेलमंत्री ने डिप्टी सीएसटीई कुश गुप्ता को उत्कृष्ट कार्य पर किया सम्मानित

मयंक सिंह

फिरोजाबाद। उत्तर मध्य रेलवे एनसीआर ने नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2025 समारोह के दौरान शीर्ष संगठनात्मक और व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। भारतीय रेलवे के इस सर्वोच्च वार्षिक सम्मान में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा टूंडला के डिप्टी सीएसटीई कुश गुप्ता को गोल्ड मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान रेलवे डिप्टी सीएसटीई टूंडला कुश गुप्ता ने बताया कि 11 सितंबर 2024 को मथुरा जंक्शन-पलवल रेलखंड में कवच के 3.2 संस्करण की कमीशनिंग का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया। तथा खजुराहो और रानी कमलापति वंदे भारत रेक में कवच लगाकर तेज गति से लोको परीक्षण किए गए। आईएसए आईटैल सर्टिफायर द्वारा अनिवार्य सुरक्षा मूल्यांकन पूरा किया गया तथा एनएमएस सुधार और मथुरा में सफल एफएटी सहित महत्त्वपूर्ण प्रणाली को अपग्रेड किया गया। साथ ही आगरा कैंट-धौलपुर रेलखंड में एबीएस के 53 मार्ग किलोमीटर और टूंडला-एत्मादपुर-मितावली रेलखंड पर एबीएस के 9.81 मार्ग किलोमीटर की कमीशनिंग कार्य का नेतृत्व किया गया। जिससे सिगनल संरक्षा और परिचालनिक विश्वसनीयता महत्त्वपूर्ण रूप से सुदृढ़ हुई। हर्ष व्यक्त करने वालो में डिप्टी सीटीएम अमित आनंद, डीटीएम टूंडला पूर्वी गर्ग, डीएसटीई हेमन्त, डीईई प्रतीक, एएसटीई लक्ष्मन, एईएन आरएस टैगोर, सीनियर सैक्शन इंजीनियर बीरू सिंह, सचिन शुक्ला, मधुकर आनंद, उमेश, जय सिंह आदि प्रमुख है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button