दयालबाग एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में लोहड़ी के पावन पर्व पर सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टिट्यूट (DEI) की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा लोहड़ी के उपलक्ष्य में भव्य सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्थान की परंपराओं और आधुनिक उत्साह के संगम के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
अनुशासन और सुचारू व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, कार्यक्रमों का आयोजन संस्थान मे अलग-अलग स्थानों पर किया गया, छात्रों के लिए संस्थान के मुख्य स्टेडियम में विशाल अलाव जलाकर उत्सव मनाया गया एवं
छात्राओं के लिए जूनियर एवं सीनियर गर्ल्स हॉस्टल में पारंपरिक गीतों और नृत्यों के साथ लोहड़ी का आनंद लिया गया।
संस्थान के डायरेक्टर प्रो.सी. पटवर्धन एवं रजिस्ट्रार प्रो. संजीव स्वामी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने अलाव प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और उपस्थित जनसमूह को लोहड़ी के आध्यात्मिक और सामाजिक महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह त्योहार नई फसल के आगमन, आपसी भाईचारे और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है।
कार्यक्रम को सफल और व्यवस्थित बनाने में संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मुख्य भूमिका निभाई इनमे कार्यक्रम संयोजक डॉ. अशोक जांगिड़,
कल्चरल समन्वय, डॉ. संजय सैनी एवं डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, डॉ. कविता कुमार मुख्य रूप से थे.
इन सभी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने लोक नृत्य, लोक गीत और भांगड़ा प्रस्तुत कर वातावरण को उत्सव के रंग में सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम के समापन पर एन एस एस (NSS) समन्वयक डॉ. सुनेश्वर प्रसाद ने मुख्य अतिथियों, शिक्षकों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए समाज सेवा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। अंत में सभी को रेवड़ी, गज़क और मूंगफली का प्रसाद वितरित किया गया।



