श्री रामपुरी वाले की दुकान में लगी आग

आगरा। शहर के व्यस्त बिजली घर चौराहे पर श्री रामपुरी वाले की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से उठे धुएं को देखकर आसपास के क्षेत्र में भगदड़ मच गई। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
बिजलीघर चौराहे पर स्थित श्री राम पुरी वाले के दुकान में कारीगर काम कर रहे थे। इसी दौरान कारीगरों ने धुआं उठता देखा। कारीगरों ने बिना घबराए फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। उनकी त्वरित कार्रवाई के चलते आग को फैलने का मौका नहीं मिला और कुछ ही मिनटों में उस पर नियंत्रण पा लिया गया। आग की सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदार और राहगीर भी सतर्क हो गए। कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा, लेकिन स्थिति सामान्य होते ही आवागमन पुन: सुचारू कर दिया गया। आग लगने की जानकारी स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक सुरक्षा निर्देश दिए।



