उत्तर प्रदेशहाथरस

अवैध खनन का तांडव, जेसीबी की टक्कर से गौमाता की मौत,अवशेषों को नोंच रहे कुत्ते, प्रधान और पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

हाथरस। जनपद के थाना चंदपा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुमरई में अवैध मिट्टी खनन के दौरान एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहाँ जेसीबी से अवैध खनन करते समय एक गाय की टक्कर लगने से मौत हो गई, जिसे अत्यंत गैर- जिम्मेदाराना तरीके से मिट्टी में दबा दिया गया। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि गौमाता के अवशेषों को अब कुत्ते नोंच-नोंच कर खा रहे हैं, जिससे हिंदू समाज की धार्मिक आस्था को गहरी ठेस पहुँची है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत कुमरई (पोस्ट परसरा) में ग्राम प्रधान रियाज मोहम्मद द्वारा जेसीबी से अवैध मिट्टी का खनन कराया जा रहा था। जब जागरूक ग्रामीणों ने इस अवैध कार्य को रोकने का प्रयास किया और गौमाता की मृत्यु पर विरोध जताया, तो आरोप है कि प्रधान ने सत्ता की हनक दिखाते हुए ग्रामीणों को खुली धमकी दे डाली। प्रधान का कहना था कि “जो करना है कर लो, खनन नहीं रुकेगा। घटना की सूचना मिलने पर चंदपा थाने के क्राइम इंस्पेक्टर जे.पी. सिंह मौके पर पहुँचे। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस अधिकारी ने अवैध खनन रोकने के बजाय ग्राम प्रधान का पक्ष लिया। मौके पर मौजूद 40-50 ग्रामीणों को ही धमकाकर शांत करा दिया गया और आरोपी प्रधान के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई। पुलिस के इस रवैये से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

आस्था का अपमान: “गौमाता के अवशेषों को नोंच रहे कुत्ते”
ग्रामीणों ने अत्यंत दुखी मन से बताया कि जिस गाय की मौत हुई, उसे आनन-फानन में मिट्टी में आधा-अधूरा दबा दिया गया। आज स्थिति यह है कि आवारा कुत्ते उन अवशेषों को बाहर निकालकर नोंच रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह न केवल पशु क्रूरता है, बल्कि हमारी आस्था का सरेआम अपमान है। शासन-प्रशासन की चुप्पी इस पूरे मामले में संदिग्ध नजर आ रही है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button