राजनीति
समाजवादी पार्टी ने कारगिल विजय दिवस पर किया शहीदों को नमन
आगरा। कारगिल विजय के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आज दिनांक 26 जुलाई 2024 शुक्रवार सांय 7 बजे महाराजा अग्रसेन प्रतिमा तिराया मदिया कटरा आगरा पर समाजवादी पार्टी के आगरा दक्षिण विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विनय अग्रवाल की नेतृत्व में शहीदों को नमन एवं कारगिल विजय का कार्यक्रम रखा गया है l सभी ने दीप जलाकर और तिरंगे झंडों को हाथ में उठाकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए शहीदों की कुर्बानियों को याद किया गया और गर्व महसूस किया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यापार सभा के महानगर अध्यक्ष सोमेश गुप्ता विनोद अग्रवाल नीरज कांत अंकेश वशिष्ठ मामा अग्रवाल भारत यादव आदित्य गौतम प्रदीप वर्मा शैलेश अग्रवाल हसन कुरैशी मुनव्वर खान अमन वर्मा वसीम खान सोनू सोहेल खान अनीश भाई भोला विशाल महावर सोनी सत्येंद्र सिंह आदि थे