रिटायर दरोगा के खाते से निकाली रकम
आगरा। सिकंदरा तिराहे के पास एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर रिटायर दरोगा के साथ वारदात हो गई। उनका आरोप है कि एक महिला और दो पुरुष एटीएम पर मिले थे। उनके ऊपर स्प्रे कर दिया। उनका सिर घूमने लगा। बदमाशों ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। खाते से 38500 रुपये निकाल ले गए। थाना पुलिस ने रिटायर दरोगा को ही टहला दिया। सात दिन
बाद मुकदमा लिखा गया। राधा नगर, सिकंदरा निवासी लीलाधर सिंह के साथ घटना हुई। वह वर्ष 2018 में एटा से रिटायर हुए थे। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 29 अगस्त की सुबह 11 बजे एटीएम से कैश निकालने गए थे। उनके पीछे पीछे एक महिला और पुरुष एटीएम केबिन में आ गए। महिला ने चेहरे पर दुपट्टा बांध रखा था। शातिरों ने उनके
चेहरे पर कोई स्प्रे कर दिया। सिर घूमने लगा। बदमाशों ने दो बार में खाते से बीस हजार रुपये निकाल लिए। करीब 25 मिनट बाद खाते से फिर रुपये निकले।
इस तरह तीन बार में 38500 रुपये निकल गए। वह थाने गए। पुलिस ने तहरीर ले ली मगर मुकदमा नहीं लिखा। चार सितंबर को इंस्पेक्टर से मिले। इसके बाद मुकदमा लिखा गया।