खंदौली में बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, स्कूल के बच्चो से लगवाया झाड़ू, वीडियो वाइरल
आगरा। ब्लॉक खंदौली की ग्राम पंचायत धोरऊ के ग्रामीणों व प्रधान पुष्पेंद्र बघेल द्वारा अपनी पंचायत मे स्थित कंपोजिट विद्यालय के बच्चों द्वारा परिसर में झाड़ू लगाने की वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो वायरल होते ही स्थानीय लोगों ने शिक्षा विभाग पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। वहीं शिक्षकों पर छात्रों के साथ उत्पीड़न व शिक्षा को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। पहले भी जिले के कई स्कूलों में बच्चों द्वारा झाड़ू लगवाने, बर्तन साफ करवाने और सफाई करने की वीडियो वायरल हो चुका है।
शनिवार सुबह करीब 8.15 बजे एक वीडियो ब्लॉक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा को भेजा व साथ ही अपने शिकायत पत्र से अवगत कराया कि स्कूल की टीचर्स द्वारा प्रतिदिन स्कूल के बच्चो से स्कूल भवन मे झाड़ू लगवाने का कार्य कराया जाता है और बच्चो द्वारा जब इसका विरोध किया जाता है तब उन्हें डराया व धमकाया भी जाता है, ब्लॉक प्रमुख द्वारा दोषी शिक्षिकाओं का वीडियो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही हेतु भेजा है साथ ही उनका कहना है ऐसे दोषियों को निलंबित करना ही उचित है।