मथुरा में हरे पेड़ काटने के मामले में 33 और आरोपी गिरफ्तार
मथुरा। छटीकरा वृंदावन रोड स्थित डालमिया फार्म हाउस में थाना जैत पुलिस ने हरे पेडों को कटवाने, विद्युत लाइन व डालमिया फार्म हाउस के सामने लगी सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने के मामले में शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने वांछित 33 लोगों को और गिरफ्तार किया है। इसके पहले शंकर सेठ समेत छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। 19 सितम्बर को छटीकरा-वृंदावन रोड स्थित डालमिया फार्म हाउस से हरे पेड़ काटने, विद्युत लाइन और रोड किनारे सरकारी लोहे की रेलिंग को क्षतिग्रस्त करने के मामले में तीन मुकदमें दर्ज कराए गए थे। हरे पेड़ काटने के दौरान 100 वर्ष से अधिक उम्र के संरक्षित विरासत वट वृक्ष के साथ फार्म हाउस में बिल में रह रहे दुर्लभ प्रजाति के रेड स्नेक को भी जेसीबी चढ़ा कर रौंद दिया गया। इससे उसके टुकड़े टुकड़े हो गये। वन विभाग की टीम ने दुर्लभ प्रजाति के सांप के टुकड़ों को कब्जे में कर उसे जांच में शामिल कर लिया। वहीं वन्य अधिनियम की धाराओं मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वन रेंजर अतुल तिवारी ने बताया कि फार्म हाउस में 454 पेड़ों का कटान किया गया है। इनमें 419 पेड़ निजी एवं 35 सरकारी संरक्षित वन भूमि के हैं। इनमें कई पेड़ 100 वर्ष से अधिक की आयु पूरी कर चुके थे। वहीं अब तक कुल 39 गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य की तलाश की जा रही है।