कपड़ा व्यापारी पर फायरिंग, आरोपियों ने रिवाल्वर से की कई राउंड फायरिंग
आगरा। राजस्थान के नदबई निवासी युवकों ने सोमवार रात कस्बा के मोहल्ला गोरा पाड़ा में गारमेंट्स व्यवसायी पर जानलेवा हमला किया।
ग्राम दुलारा निवासी मोहित सिंह (पुत्र स्व. सत्यवीर सिंह) ने बताया कि वह अपनी दुकान बंद कर साथी हेमंत के साथ गांव लौट रहा था। रेलवे फाटक के पास नदबई के युवकों ने घेर लिया। जान बचाने के लिए वह सुमित खूंटेला के घर की ओर भागा, जहां आरोपियों ने रिवाल्वर से कई राउंड फायरिंग की। मोहित ने पीपल के पेड़ की ओट लेकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोहित और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने घटनास्थल से खोखे और रिवाल्वर का एक कारतूस बरामद किया। मोहित ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
बीते माह वकील के भाई के घर पर फायरिंग की
बताते चलें कि राजस्थान के इन्हीं आरोपियों ने बीते 25 दिसंबर को अधिवक्ता के भाई दरब सिंह के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। अल सुबह हुई फायरिंग को लोग समझ पाते इससे पूर्व ही युवक भाग निकले थे। घटना सीसीटीवी के कैमरे में रिकॉर्ड हुई थी। जिस आधार पर पुलिस ने कान्हा उर्फ केपी व अन्य के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
रात में ही एसओजी टीम ने नदबई में दबिश देकर आरोपियों की कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।