आगराउत्तर प्रदेश

खंदौली में बरातियों की दावत के लिये काटा जा रहा है गोवंश, सूचना पर दौड़ी पुलिस व हिंदूवादी संगठन

आगरा। खंदौली कस्बा के मोहल्ला व्यापारियान में मंगलवार को शादी वाले घर में बरातियों के लिये गोमांस की दावत करने की अफवाह पर ग्रामीणों और हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियो ने हंगामा कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। बाद में पता चला की गोवंश को नहीं, बल्कि भैंस को काटा गया था। पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाकर मांस को जांच के लिये भेज दिया है। पुलिस ने बिना लाइसेंस के भैंस काटने पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कस्बा के मोहल्ला व्यापारियान निवासी सलीम की बेटी समरीन की शादी थी। मंगलवार को मथुरा से बरात आनी थी। बरातियों की आवभगत के लिए बड़े की दावत के लिए सलीम ने अपने घर पर भैंस काटी थी। कुछ अज्ञात लोगों ने अफवाह फैला की दी कि सलीम ने अपने घर पर बरातियों की दावत के लिये गोवंश काटा गया है। इस पर हिंदूवादी संगठन के लोग ग्रामीणों व किसान यूनियन के हेमंत अग्रवाल, राधा देवी, गिर्राज सिंह, मनीष उपाध्याय, विक्रम, शिवम पचौरी आदि लोगों ने मौके पर पहुंचकर नारेबाजी कर हंगामा कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुला कर मांस को सैंपल के लिये मथुरा प्रयोगशाला में भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक खंदौली राकेश कुमार चौहान ने बताया कि बड़े की दावत के लिये सलीम ने अपने घर पर बिना लायसेंस के भैस को काटा था गौवंश की बात गलत है। आरोपी सलीम को हिरासत मे ले लिया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है सलीम को बरात के चलते मुचलका पर रिहा कर दिया है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button