आगराउत्तर प्रदेश
खंदौली में पशु अस्पताल के कमरे में लगी आग, पुराना रिकार्ड, दवाएं और फर्नीचर जल कर खाक
आगरा। खंदौली खंड विकास कार्यालय परिसर स्थित पशु चिकित्सालय के बंद कमरे में आग लग गई। पुराना रिकार्ड, दवाएं और फर्नीचर जल गया। हड़कंप मच गया। थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। पशु चिकित्साधिकारी ने थाना खंदौली में तहरीर दी है। खंड विकास कार्यालय स्थित पशु चिकित्सालय की वर्षों पुरानी जर्जर बिल्डिंग में बने दो कमरों में मंगलवार दोपहर को अचानक से आग की लपटें उठने लगी। इससे नई बिल्डिग में मौजूद कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया आग लगने की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। स्थानीय लोगों और अस्पताल के कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। इस बीच आग ने विकराल रूप ले लिया। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची दोनों कमरों में रखे पुराने रिकार्ड, दवाओं के साथ पुराना फर्नीचर जल कर राख हो गया।