आगराउत्तर प्रदेश

बैंक मैनेजर की सड़क हादसे में मौत

आगरा। थाना मलपुरा क्षेत्र के नहर दक्षिणी बाइपास पर बुधवार देर रात सड़क दुर्घटना में बैंक मैनेजर की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। 26 वर्षीय अनितेश उपाध्याय पुत्र हरिशंकर उपाध्याय निवासी राजीव विहार बमरौली अहीर रोड) मलपुरा मोटरसाइकिल से मलपुरा नहर से रोहता की ओर अपने घर लौट रहे थे। लोडर पिकअप मैक्स ने बाइक सवार अनितेश उपाध्याय को टक्कर मार दी। अनितेश उपाध्याय के सिर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर थाना मलपुरा पुलिस पहुंची। घायल को एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाएगा। जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया। लोडर चालक मौके से फरार हो गया। अनितेश की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया है कि अनितेश उपाध्याय श्रेयस ग्रामीण बैंक में असिस्टेंट मैनेजर थे। कागरौल शाखा में तैनात थे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button